जयपुर: रविवार यानी 26 मई को गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. राजस्थान के फलौदी में 50 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इतनी अधिक गर्मी में भी लोग लोकसभा चुनाव के छठे चरण मतदान के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए. भारतीय मौसम विभाग ने बताया, जून 2019 के बाद यह पहली बार है जब तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हो. राजस्थान के चुरू में साल 2019 में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था.
इस समय भारत में गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी न केवल मैदानी बल्कि मध्य इलाकों समेत हिमाचल प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश में भी अपना प्रकोप दिखा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में भी जबरदस्त गर्मी है. इन राज्यों में छठे चरण के मतदान करने निकले लोगों ने इस भीषण गर्मी में भी जमकर लोकतंत्र के त्यौहार में हिस्सेदार बनें.
देश की राजधानी दिल्ली में मतदान करने आए मतदाता बेहोश हो गए. दिल्ली में कुछ जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में 40.5 डिग्री, असम के सिलचर में 40 और लामडिंग में 43 और ईटानगर 40.5 पासीघाट 39.6 सेल्सियस तापमान मापा गया. असम के तेजपुर में 39.5 डिग्री, मजबत में 38.6 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 39.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेेश और गुजरात में लगभग 17 स्थानों पर शनिवार को 45 डिग्री तापमान या इससे अधिक तापमान दर्ज हुआ. राजस्थान के बाड़मेर में 48.8 डिग्री , जैसलमेर में 48 औऱ बीकानेर में 47.2 डिग्री तक पहुंचा गया. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र औऱ गुजरात में 29 मई तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
आपको बता दें कि राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा औऱ पश्चिम उत्तर प्रदेश में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने इन राज्यों में हीटस्ट्रोक से होने वाली बीमारियों की संभावना सबसे ज्यादा जताई है.
Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट पूरी राजधानी, रविवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…