संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से उत्साहित बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया. मगर इन सबसे इतर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद शिव प्रसाद एक अनोखे अंदाज में संसद पहुंचे. दरअसल सांसद महोदय भगवान कृष्ण का रूप धरकर संसद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उसी अंदाज में बांसुरी भी बजाई. उनका यह रूप एक प्रदर्शन का हिस्सा था. टीडीपी सांसद आम बजट में आंध्र प्रदेश राज्य की अनदेखी से नाराज चल रहे हैं और इसी वजह से सोमवार को टीडीपी के सभी सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.
नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. सभी दलों के सांसद एक बार फिर संसद पहुंच चुके हैं. इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद शिव प्रसाद एक अनोखे अंदाज में संसद पहुंचे. शिव प्रसाद को देखकर हर किसी की निगाहें उनपर जा टिकीं. दरअसल सांसद महोदय भगवान कृष्ण का रूप धरकर संसद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उसी अंदाज में बांसुरी भी बजाई. उनका यह रूप एक प्रदर्शन का हिस्सा था. टीडीपी सांसद आम बजट में आंध्र प्रदेश राज्य की अनदेखी से नाराज चल रहे हैं और इसी वजह से सोमवार को टीडीपी के सभी सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.
लोकसभा और राज्यसभा में भी टीडीपी सांसदों ने प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन के चलते संसद के दोनों सदनों को कुछ वक्त से लिए स्थगित करना पड़ा. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश में विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने भी आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए संसद में प्रदर्शन किया. राज्य को ‘स्पेशल कैटेगरी स्टेटस’ दिलाने के लिए दोनों पार्टियां एक साथ खड़ी नजर आ रही हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी आम बजट में राज्य की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की थी.
Rajya Sabha also adjourned till 11.20 am after protest by TDP over 'Special Category Status' to Andhra Pradesh #BudgetSession
— ANI (@ANI) March 5, 2018
जिसके बाद सीएम नायडू ने टीडीपी के सभी नेताओं के साथ मिलकर कई बैठकें की थीं. यहां तक कि एनडीए में शामिल टीडीपी ने इससे अलग होने का फैसला तक कर लिया था. मगर किसी तरह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाराज चल रहे चंद्रबाबू नायडू को मनाया. एक बार फिर टीडीपी नेताओं ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए इस मुद्दे को तूल दे दिया है. मोदी सरकार अब इस मामले में आगे क्या रुख अख्तियार करती है, यह देखना अहम होगा.
YSR Congress Party MPs protest in Delhi demanding 'Special Category Status' to Andhra Pradesh. pic.twitter.com/DO6ox9oNFe
— ANI (@ANI) March 5, 2018
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से उत्साहित बीजेपी और बैंकिंग घोटालों सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुके विपक्ष के बीच सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में टकराव के आसार नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर निरव मोदी द्वारा किए गए महाघोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी के मुद्दे पर भी संसद के इस सत्र में हंगामे के आसार हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद पहुंचने के दौरान जोरदार स्वागत किया गया. इस सत्र में तीन तलाक बिल को पास कराना भी सरकार के एजेंडे में शीर्ष स्थान पर है.