नालगोंडा. तेलंगाना के नालगोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती पत्नी के सामने ही उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात के दौरान पीड़ित शख्स अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. बता दें कि पिछले 6 महीने पहले दोनों लोगों ने इंटर कास्ट लव मैरिज की थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे लड़की के परिजनों का हाथ हो सकता है. हालांकि यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रणय कुमार और अमरुथा वर्शिनी ने बीते 6 महीने पहले जाति से ऊपर उठकर प्रेम विवाह किया था. उस बात पर दोनों के परिजन काफी नाराज हुए. वर्तमान में अमरुथा 3 महीने से गर्भवती है. ऐसे में प्रणय अपनी पत्नी के चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा था. जैसे ही वह बाहर निकला तो एक शख्स ने प्रणय की गर्दन पर डंडे से हमला बोल दिया. उस दौरान पत्नी ने आरोपी से अपनी पति को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.
इस घटना के बाद अमरुथा अपने घायल पति को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस मान रही है कि यह हत्या ऑनर किलिंग भी हो सकती है क्योंकि दोनों ने इंटरकास्ट प्रेम विवाह किया था. यह पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
लव मैरिज के दो दिन बाद दलित युवक की हत्या, पत्नी की शिकायत पर पुलिस बोली- अभी सीएम के दौरे में बिजी
शादी का झांसा देकर प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया नोएडा और फिर जहर देकर मार डाला
देशभर में नए साल 2025 का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। आधी रात…
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सर्दियों में मखाना शरीर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इन दिनों में हमें…
नए साल के मौके पर जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक में जवाब देते…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत से एक दिल…
आज से यानि 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों को जेनरेशन बीटा कहा…