हैदराबाद, अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन अब और जानलेवा हो गया है, इसी कड़ी में तेलंगाना के सिकंदराबाद में आज भारी बवाल देखने को मिल रहा है. इसमें एक शख्स की मौत भी हो गई है, वहीं इस प्रदर्शन में 13 लोग घायल हो गए हैं. तेलंगाना के अलावा यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में भी अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है, इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है, जिन जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहां सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को भेजा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था, वहां एक ट्रेन में भी आग लगा दी गई. इसके साथ ही काफी तोड़फोड़ भी की गई, सिकंदराबाद से पत्थरबाजी के वीडियो भी सामने आए थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर एक ओर पुलिसवाले खड़े हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारी खड़े हैं, प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी की जा रही है.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कुल 17 राउंड की फायरिंग हुई है, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 13 लोग जख्मी हैं, जिनमें से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहले जानकारी आई थी कि सिकंदराबाद में दो छात्रों की हालत गंभीर थी, जिसमें से एक को हॉस्पिटल लेकर जाया गया था.
केंद्र सरकार, राज्य सरकार भले ही ये कह रही है कि विभिन्न मंत्रालयों, अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन युवा इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि चार साल बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा तब वे क्या करेंगे. ये छात्र इन बातों से भी नाराज हैं कि सेना की अबतक जो भर्ती प्रक्रिया चली आ रही थी, उसके तहत अब भी कई ऐसे लोग हैं जिनका फिजिकल होने के बावजूद उन्हें सेना की नौकरी नहीं मिली है.
अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहा विरोध? जानें क्यों भड़के हैं युवा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…