सिरसिला: तेलांगना की एक महिला नगर पालिका अध्यक्ष को खुले आम रिश्वत की बात करने की वीडियो वायरल होने पर इस्तीफा देना पड़ गया. हालांकि, इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष का यह फैसला निजी कारणों को लेकर भी हो सकता है. दरअसल बीते दिन नगर पालिका अध्यक्ष समला पावनि तेलंगाना टाउन में नागरिक परियोजनाओं को मंजूर करने के एवज में कमीशन (रिश्वत) लेना आम बात है. जिसके उनके पत्रकारों से की गई सभी विवादित बातों की वीडियो वायरल हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन समला पविन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नागरिक परियोजनाओं को मंजूर करने के एवज में कमीशन (रिश्वत) लेना एक आम बात है. समला पविन ने कहा की पार्षद मंजूरी के लिए ठेकेदारों से कमीशन (घूस) लेते हैं जो एक आम प्रक्रिया है. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने बिना नाम लिए एक मंत्री पर रिश्वत लेने की संकेत भी दिए. हालांकि उन्होंने कहा कि यहां कि स्थानीय मीडिया को इसका ज्ञान है. समला पविन ने आगे पत्रकारों को बताया कि हमारे मंत्री कहते हैं कि सरकार अधिकारियों को कुछ नहीं मिलता है.
समला पविन ने कहा कि वहां एक ठेकेदार का 1, 2 या 3 फीसदी कमीशन होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्षद लोगों का काम पूरा करने के लिए पैसा लेते हैं ऐसे में उनपर सवाल नहीं उठाना चाहिए. समला पविम ने कहा की पार्षद चुनाव के दौरान काफी धन खर्च करते हैं इसलिए सभी ठेकेदारों को एक या दो परसेंट देना चाहिए. हम वार्डों में घूमते रहते हैं जिस वजह से ठेकेदारों का कर्तवय है कि वे हमें पैसा दें. गौरतलब है कि समला पाविन का पत्रकारों के साथ पूरा संवाद कैमरे में कैद हो गया जिसके इसका वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल हो जाने पर मामला चर्चा में आ गया और खबर है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने मंत्री केटी रामा राव अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने यह कदम निजी कारणों के चलते उठाया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने इस मामले को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि जिस समय से तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार बनी है उसी समय पूरे सूबे के भीतर भ्रष्टाचार अनियंत्रित हो गया है.
जम्मू- कश्मीर में शहीद मेजर मोहारकार प्रफुल्ल अंबादास का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सीआरपीएफ जवान ने भिखारी को दे दिया अपना खाना तो मिला सम्मान, हो रही है जमकर तारीफ
यूपीः आगरा में समोसा खिलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, मामले की जांच जारी
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…