हैदराबाद. तेलंगाना में भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अब जाकर तेलंगाना हाई कोर्ट ने बुधवार को बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बड़ी राहत दी है, दरअसल, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद टी राजा सिंह को रैलियां और प्रेस मीट न करने की शर्तों पर रिहा करने का आदेश दे दिया है, इस मामले में हाई कोर्ट के अधिवक्ता करुणा सागर ने जाकारी दी है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर अगस्त में विवादित टिप्पणी करने के बाद टी राजा सिंह के खिलाफ बहुत सी शिकायतें की गई थी, टी राजा के खिलाफ शिकायत करने के लिए दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मिरचौक पुलिस स्टेशनों में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, वहीं गुस्साए लोगों ने भाजपा MLA टी राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी.
इस मामले में टी राजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, इसी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, लोगों ने एमएलए की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी, इसके बाद लोगों का गुस्सा नियंत्रित करने के लिए टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें राजा सिंह के खिलाफ 295(ए) और 153 (ए) समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया था.
गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…