हैदराबाद, दिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रही इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा कर रहीं तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक डॉक्टर के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए एक मरीज़ की जान बचाई. बता दें, फ्लाइट में मैडम गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक IPS अफसर की जान बचाई. ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट की गई […]
हैदराबाद, दिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रही इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा कर रहीं तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक डॉक्टर के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए एक मरीज़ की जान बचाई. बता दें, फ्लाइट में मैडम गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक IPS अफसर की जान बचाई. ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में सुंदरराजन को यात्री का इलाज करते हुए देखा जा सकता है, रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमार यात्री अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.
https://twitter.com/iammrcn/status/1550614073124933633?s=20&t=7ic57xdct6XYpj-ZIKrc6A
बता दें मैडम गवर्नर ने जिसकी जान बचाई वो बीमार यात्री अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. 1994 बैच के अधिकारी कृपानंद त्रिपाठी उजेला को जांच के बाद डेंगू का पता चला, जिसके बाद से वे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उजेला ने शनिवार को बताया कि- “मैडम गवर्नर ने मेरी जान बचाई, उन्होंने एक मां की तरह मेरी मदद की, आज उन्हीं की बदौलत में अस्पताल पहुँच पाया हूँ.”
आंध्र प्रदेश कैडर के सदस्य उजेला वर्तमान में अतिरिक्त डीजीपी (सड़क सुरक्षा) के रूप में कार्यरत हैं और शुक्रवार आधी रात के आसपास तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान अचानक आईपीएस अधिकारी को बेचैनी और उलझन होने लगीं, तभी एयर होस्टेस की तरफ से पैनिक कॉल आई कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर मौजूद है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन आगे आईं और बीमार यात्री का इलाज किया. बता दें तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रशिक्षण से एक डॉक्टर थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने मैडम गवर्नर का धन्यवाद करते हुए लिखा, “अगर आप जैसे लोग हों तो किसी के साथ कोई अनहोनी न हों, तमिलिसाई सुंदरराजन जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप