Advertisement

Telangana Election: तेलंगाना के लिए एक्टिव हुई कांग्रेस, 3 नेताओं से कहा- ‘किसी भी पल हैदराबाद की उड़ान के लिए रहें तैयार’

नई दिल्ली। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किए जाने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को सरकार गठन की कवायद में देरी नहीं करने का निर्देश दे दिया गया है। […]

Advertisement
Telangana Election: तेलंगाना के लिए एक्टिव हुई कांग्रेस, 3 नेताओं से कहा- ‘किसी भी पल हैदराबाद की उड़ान के लिए रहें तैयार’
  • December 3, 2023 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किए जाने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को सरकार गठन की कवायद में देरी नहीं करने का निर्देश दे दिया गया है। खबरों के मुताबिक, पार्टी नेता सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम और रणदीप सिंह सुरजेवाला को किसी भी समय हैदराबाद की उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

मतगणना केंद्रो पर रहेंगे उम्मीदवार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने प्रत्याशियों और एजेंटों को रविवार को प्रक्रिया की निगरानी के लिए पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहने के निर्देश दिए हैं। हर एक गतिविधि की जानकारी कांग्रेस के प्रभारी नेताओं को दी जाएगी।

राहुल गांधी ने नेताओं को अलर्ट रहने को कहा

खबरों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग में उन्हें सतर्क रहने को कहा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भी शनिवार को हैदराबाद पहुंचने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी यात्रा राज्य के पार्टी नेताओं की मदद करने और विधायकों की किसी भी संभावित खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए है।

Advertisement