Telangana Election 2023: मध्य प्रदेश के 22 नेता तेलंगाना में दिखाएंगे अपना दम, 30 नवंबर को है मतदान

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद 22 भाजपा नेताओं को तेलंगाना में प्रचार करने जिम्मेदारी दी गई है. इसमें सात मंत्री, तीन सांसद, चार विधायकों और अन्य नेता शामिल है. वहीं 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटों पर मतदान होनी है। मध्य प्रदेश बीजेपी के 22 […]

Advertisement
Telangana Election 2023: मध्य प्रदेश के 22 नेता तेलंगाना में दिखाएंगे अपना दम, 30 नवंबर को है मतदान

Deonandan Mandal

  • November 21, 2023 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद 22 भाजपा नेताओं को तेलंगाना में प्रचार करने जिम्मेदारी दी गई है. इसमें सात मंत्री, तीन सांसद, चार विधायकों और अन्य नेता शामिल है. वहीं 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटों पर मतदान होनी है।

मध्य प्रदेश बीजेपी के 22 नेता तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार

मध्य प्रदेश भाजपा की तरफ से सात मंत्रियों में भूपेंद्र सिंह, डा.नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, राजेंद्र शुक्ल, कमल पटेल, अरविंद सिंह भदौरिया, मोहन यादव और विश्वास सारंग तेलंगाना में प्रचार करेंगे. तीन सांसदों में अनिल फिरोजिया, गजेंद्र सिंह पटेल और केपी यादव तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं विधायकों में यशपाल सिंह सिसोदिया, शरदेंदु तिवारी, रामेश्वर शर्मा और रमेश मेंदोला भी तेलंगाना में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे।

तेलंगाना चुनाव प्रचार के लिए 8 अन्य नेता शामिल

वहीं आठ अन्य नेताओं में मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ, आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, मुकेश चौधरी और पूर्व विधायक जीतू जिराती को भी तेलंगाना चुनाव प्रचार के लिए शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement