Inkhabar logo
Google News
Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसको मिला टिकट

Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसको मिला टिकट

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान होने के कुछ ही दिनों बाद अब कांग्रेस पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। लिस्ट में तेलंगाना पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, पूर्व मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, टी जीवन रेड्डी और डुडिला श्रीधर बाबू का नाम शामिल है।

नरसा रेड्डी को मिला टिकट

गजवेल विधानसभा सीट से थुमकुंटा नरसा रेड्डी को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चुनावी मैदान में हैं। वहीं, रेवंत रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी जो की क्रमशः मल्काजगिरी और नलगोंडा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सांसद हैं। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की पत्नी पद्मावती रेड्डी को कोडाद सीट से टिकट दिया गया है। पीसीसी अध्यक्ष कोडांगला से और उत्तम कुमार रेड्डी हुजूरनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।

एमपी और छत्तीसगढ़ में भी ऐलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी गई। वहीं पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से मैदान में उतारा है।

Tags

assembly elections 2023India News In Hindilatest india news updatesTelangana electiontelangana for assembly elections 2023
विज्ञापन