Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Telangana News: सीएम KCR की तबियत बिगड़ी, पेट में शिकायत पर अल्सर का पता चला

Telangana News: सीएम KCR की तबियत बिगड़ी, पेट में शिकायत पर अल्सर का पता चला

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है. जहां मुख्यमंत्री को इलाज के लिए एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केसीआर को पेट में दर्द की शिकायत थी. अस्पताल में जब उनके पेट की जांच की गई तो उसमें छोटा अल्सर पाया गया है. फिलहाल […]

Advertisement
  • March 12, 2023 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है. जहां मुख्यमंत्री को इलाज के लिए एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केसीआर को पेट में दर्द की शिकायत थी. अस्पताल में जब उनके पेट की जांच की गई तो उसमें छोटा अल्सर पाया गया है. फिलहाल मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज करवा रहे हैं.

जांच में निकला अल्सर

दरअसल रविवार(12 मार्च) को अचानक तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की तबियत खराब हो गई. तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत प्रगति भवन से गचीबोवली स्थित AIG अस्पताल ले जाया गया. वहाँ जांच करने पर डॉक्टरों को पता चला कि उनके पेट में अल्सर की वजह से दर्द हो रहा है. एआईजी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री का तुरंत गैस्ट्रिक संबंधी परीक्षण किया गया इसके अलावा उनका सिटी स्कैन भी करवाया गया जिसमें उनके पेट में छोटा अल्सर पाया गया. डॉक्टर का कहना है कि मुख्यमंत्री केशर के पेट में तकलीफ है. इस समय वह अस्पताल में भर्ती हैं. अस्प्ताल में उनके साथ उनकी पत्नी शोभा और बेटी कविता मौजूद हैं. इस समय स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव, पर्यटन मंत्री श्रीनिवास गौड़, आदिम जाति कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़, सचेतक कौशिक रेड्डी समेत कई अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की.

पिछले साल भी हुए थे बीमार

गौरतलब है कि इससे पहले कविता दिल्ली से आए अपने पिता से मिलने प्रगति भवन पहुंची थीं. कहा ये भी जा रहा था कि कविता शनिवार को हुई ED की जांच को लेकर बाकी नेताओं से चर्चा करने प्रगति भवन पहुंची थीं. हालांकि उसके बाद ही मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. अचानक केसीआर की तबियत बिगड़ने से बीआरएस रैंक के लोग थोड़े चिंतित थे. सीएम को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो पुलिस ने इसके सभी इंतज़ाम किए हैं. पिछले दिनों भी सीएम की तबियत इसी तरह खराब हुई थी तब उन्हें बाएं हाथ में दर्द की शिकायत थी. मेडिकल परिक्षण के बाद उनकी स्थिति सामान्य बता दी गई थी. उनका रक्त परीक्षण, कोरोनरी एंजियोग्राम, ईसीजी, 2डी इको और मस्तिष्क और रीढ़ की एमआरआई जांच आदि करवाए गए थे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement