September 8, 2024
  • होम
  • Telangana: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी कांग्रेस में होंगे शामिल

Telangana: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी कांग्रेस में होंगे शामिल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 25, 2023, 5:15 pm IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. अब वह फिर से अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल होंगे. बता दें कि रेड्डी ने हाल ही में मुनुगोडे विधानसभा सीट पर सम्पन्न हुए उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें राजगोपाल रेड्डी का नाम शामिल नहीं था. इसके बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं. मालूम हो कि राजगोपाल भोंगिर संसदीय सीट से कांग्रेस सांसद वेंकट रेड्डी के छोटे भाई हैं. पिछले साल अगस्त में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.

राहुल की मौजूदगी में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि राजगोपाल रेड्डी शुक्रवार (27 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामेंगे. इस बीच राजगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि कांग्रेस कैडर लगातार उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए कह रहा था.

बीजेपी के कार्यक्रमों से बनाई थी दूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजगोपाल रेड्डी ने पिछले कुछ वक्त से भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई थी. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तेलंगाना दौरे के दौरान हुए कार्यक्रमों में भी नदारद दिखे थे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन