हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। सूबे के 3.26 करोड़ मतदाता आज इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में दोपहर 1 बजे तक लगभग 37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने भी हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने 1983 के बाद से हमेशा मतदान किया है।
तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में मुख्य मुकाबला सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में बीआरएस और कांग्रेस पार्टी की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है।
दरअसल, इस बार के चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। कई सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है और बीआरएस सरकार से बाहर हो सकती है। अब चर्चा है कि इसी वजह से बीआरएस भाजपा के संपर्क में आ सकती है और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए दोनों मिलकर सरकार भी बना सकते हैं। भाजपा विधायक टी राजा ने दावा किया कि बीआरएस बीजेपी के संपर्क में है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…