September 8, 2024
  • होम
  • Telangana Election Voting: तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान, हरियाणा के राज्यपाल ने डाला वोट

Telangana Election Voting: तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान, हरियाणा के राज्यपाल ने डाला वोट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 30, 2023, 2:29 pm IST

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। सूबे के 3.26 करोड़ मतदाता आज इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में दोपहर 1 बजे तक लगभग 37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने भी हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने 1983 के बाद से हमेशा मतदान किया है।

कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर

तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में मुख्य मुकाबला सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में बीआरएस और कांग्रेस पार्टी की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है।

बीजेपी और बीआरएस आएंगे साथ?

दरअसल, इस बार के चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। कई सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है और बीआरएस सरकार से बाहर हो सकती है। अब चर्चा है कि इसी वजह से बीआरएस भाजपा के संपर्क में आ सकती है और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए दोनों मिलकर सरकार भी बना सकते हैं। भाजपा विधायक टी राजा ने दावा किया कि बीआरएस बीजेपी के संपर्क में है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन