Telangana Election 2023: ओवैसी ने अपनी जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा, बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली। तेलंगाना में आज (30 नवंबर) वोटिंग हो रही है। मतदान में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी और बड़े-बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक पोलिंग बूथ पर जाकर परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग की अपील हैदराबाद […]

Advertisement
Telangana Election 2023: ओवैसी ने अपनी जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा, बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला

Arpit Shukla

  • November 30, 2023 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। तेलंगाना में आज (30 नवंबर) वोटिंग हो रही है। मतदान में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी और बड़े-बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक पोलिंग बूथ पर जाकर परिवार के साथ मतदान किया।

वोटिंग की अपील

हैदराबाद में मतदान करने के बाद ओवैसी ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं हैदराबाद और तेलगांना के सभी लोगों से अपील करता हूं की आप अपने वोट का उपयोग जरूर कीजिए। तेलगांना के गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत बनाइए। घर से निकलिए और मतदान कीजिए। हर वह शख्स जिसका नाम वोटर लिस्ट में है, वो मतदान करे। ओवैसी ने आगे कहा कि अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है तो मतदान कीजिए।

रेवंत रेड्डी के बयान पर ली चुटकी

मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम अपनी मौजूदा सातों सीटों को बचाएंगे साथ ही दो और विधानसभा सीट पर हम जीत हासिल करेंगे। रेवंत रेड्डी के 9 तारीख को शपथ ग्रहण करने के ऐलान पर ओवैसी ने कहा कि कुछ न कुछ तो बोलना पड़ेगा इसलिए कुछ बोल रहे हैं रेवंत। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं था। ओवैसी ने कहा कि उनकी बहन के लिए, उनकी पार्टी के लिए, भाजपा के लिए और आरएसएस के लिए मैं मुद्दा हूं।

Advertisement