Advertisement

Bihar: फीके पड़ गए होली के रंग! वृंदावन से आए कलाकार ने तेजप्रताप को लगाई लाखों की चपत

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रेल मंत्री लालू यादव के बेटे और बिहार के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप के घर चोरी हो गई. यह चोरी होली के दौरान उनके सरकारी आवास पर हुई है. आरोप है कि उनके घर वृंदावन से आए कुछ कलाकारों ने यह चोरी की है. दरअसल होली के त्यौहार के […]

Advertisement
Bihar: फीके पड़ गए होली के रंग! वृंदावन से आए कलाकार ने तेजप्रताप को लगाई लाखों की चपत
  • March 12, 2023 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रेल मंत्री लालू यादव के बेटे और बिहार के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप के घर चोरी हो गई. यह चोरी होली के दौरान उनके सरकारी आवास पर हुई है. आरोप है कि उनके घर वृंदावन से आए कुछ कलाकारों ने यह चोरी की है. दरअसल होली के त्यौहार के लिए तेजप्रताप के घर प्रदर्शन करने कुछ कलाकारों को वृंदावन से बुलाया गया था. इस दौरान उनके घर पर चोरी हो गई.

कलाकारों पर लगाया आरोप

मंत्री तेज प्रताप यादव के सहायक एम सिन्हा ने इस बात की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है. रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. प्राथमिकी दर्ज़ करवाने पर ये मामला सामने आ गया. प्राथमिकी के अनुसार होली के समय वृंदावन के लोक कलाकार तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड पर कार्यक्रम के लिए आए थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि वृंदावन के कलाकारों ने, जिन्हें तेज प्रताप के निवास पर होली के त्योहार के लिए रंगोत्सव के प्रदर्शन के लिए बुलाया गया था उन्होंने चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान तेजप्रताप के घर से करीब 5 लाख का सामान गायब है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है.

अगले ही दिन रिपोर्ट दर्ज़ करवाई

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के अंदाज़ में भी होली मनाई. उन्होंने लोगो के साथ घुल मिलकर खूब मस्ती की. इस त्योहार को भव्य बनाने के लिए उन्होंने वृंदावन से कई कलाकारों को बुलाया था. इसके बाद लठमार और नृत्यकलाओं के साथ होली उत्सव मनाया गया। तेज प्रताप के करीबी मिसाल सिन्हा ने आरोप लगाया कि होली के कार्यक्रम के दौरान बुलाए गए कलाकारों ने वृंदावन जाने से पहले 9 मार्च यानी होली के अगले दिन चोरी की थी. जैसे ही इस बात की जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने 10 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करा दी. इसके बाद होली के दिन तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर लोगों के साथ होली खेली जो काफी चर्चा में भी रही थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement