भाजपा नेता की गाड़ी से 35 लोगों के कुचलने के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जिसके चलते तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे.
पटनाः शराब के नशे में गाड़ी चला रहे बीजेपी के महामंत्री की गाड़ी से 35 लोग कुचले गए थे. जिसमें कोई गिरफ्तारी ना होने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर आज गिरफ्तारी नहीं नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे. सीसीटीवी भी सामने आ चुका है इसके बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संरक्षण दे रही है.
तेजस्वी यादव का कहना है कि गाड़ी से अल्कोहल निकलने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. सीएम नीतीश कुमार वहां जा सकते थे लेकिन नहीं गए. उन्होंने कहा आज राज्यपाल से मिलकर मामले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करूंगा. जांच की मांग करूंगा कि शराब कहां से आ रही है और कौन उपलब्ध करा रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मासूम बच्चों को कुचलने वाले हत्यारे भाजपाई नेता की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सीधे संरक्षण के चलते अभी तक गिरफ़्तारी नहीं होने के विरोध मे राजद विधायकों के साथ अभी राजभवन मार्च कर राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं. बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था.
यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकारी जमीन पर बनवाया अवैध मंदिर, अब होगी कार्रवाई
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश की गई