पटना: सोमवार (20 मार्च) को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने कहा है ना ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है और ना ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की. हम जहां हैं वहां पर ही ख़ुशी हैं.
तेजस्वी यादव का ये बयान उस समय आया है जिस समय ताजपोशी को लेकर RJD और JDU के बीच खींचतान जारी है. ऐसे में राजनीतिक हलकों में तेजस्वी यादव का बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. तेजस्वी यादव आगे कहते हैं, नीतीश कुमार ने NDA छोड़कर महागठबंधन में आने का जो फैसला लिया है हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.
बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम ने ये बयान सोमवार को पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान दिया. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर भी कई अहम बाते कही हैं. सीएम नीतीश कुमार भी इस दौरान सदन में ही मौजूद रहे. हालांकि विपक्ष में बैठी भाजपा के सदस्यों ने इस दौरान सदन से वॉकआउट कर दिया है. डिप्टी सीएम ने विधानसभा में कहा, ‘ना मुझे मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां हैं वहां खुश हैं. नीतीश कुमार ने जो निर्णय लिया है हम उसके साथ मजबूती से खड़े हैं और बिहार के विकास में लगे हुए हैं.”
इस दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा जहां उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के साधक हैं और ये लोग विकास में बाधक हैं. BJP से RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव नहीं डरे और ना ही उनका बेटा यानी की तेजस्वी यादव डरेगा. गौरतलब है कि इस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर खींचतान चल रही है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. RJD का कहना है कि नीतीश मुमार जल्द ही अपनी सीएम की कुर्सी छोड़ दें और राष्ट्रीय राजनीति की ओर रुख करें वहीं तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनें. हालांकि पहले भी तेजस्वी यादव बता चुके हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने में फिलहाल को रुचि नहीं है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…