Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, कहा-बिहार में चौंकाने वाला परिणाम आएगा

लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, कहा-बिहार में चौंकाने वाला परिणाम आएगा

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर कवादय तेज हो गई है. बिहार में लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच होना है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए का दामन थाम चुके हैं. इस स्थिति में लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, कहा-बिहार में चौंकाने वाला परिणाम आएगा
  • March 5, 2024 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर कवादय तेज हो गई है. बिहार में लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच होना है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए का दामन थाम चुके हैं. इस स्थिति में लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा किया है।

5 मार्च को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है और सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा. एनडीए के पहले इंडिया गठबंधन या महागठबंधन में सीट बंटवारा होगा. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूती से हम लोग चुनाव लड़ेंगे और बिहार से चौंकाने वाला नतीजा आएगा।

नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पीएम मोदी को हिंदू नहीं बताए जाने के मामले पर कहा कि हम भी हिंदू हैं और घर में पूजा-पाठ करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी के मरने पर बाल मुंडवाते हैं और लालू यादव ने केवल यही कहा कि राम-रहीम के बंदों को लड़वाते हैं तो बाल क्यों नहीं मुड़वाये थे. वहीं भाजपा के मेरा परिवार अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ लाठी बरसाई जाती है क्या वे उनका परिवार नहीं हैं. कोई परिवार पर लाठी बरसाते हैं।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत

Advertisement