Atiq-Ashraf हत्याकांड पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- हत्यारे की हत्या होने पर हमदर्दी क्यों

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले आरोपी रिपोर्टर की भेष में आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने खुद को सरेडंर कर दिया। अब इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने […]

Advertisement
Atiq-Ashraf हत्याकांड पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- हत्यारे की हत्या होने पर हमदर्दी क्यों

SAURABH CHATURVEDI

  • April 17, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले आरोपी रिपोर्टर की भेष में आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने खुद को सरेडंर कर दिया। अब इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।

माफिया हत्याकांड को बताया स्क्रिप्टेड 

सोमवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान जब उनसे यूपी माफिया के मर्डर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ हत्यारा तो हत्यारा होता है, हमें इसको लेकर कोई हमदर्दी नहीं है, लेकिन पुलिस कस्टडी में मर्डर हुआ है, ऐसा लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड था। ‘

आरोपियों को रिमांड में लेने की मांग

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हत्याकांड में शामिल तीनो आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है और आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है।

15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था और उसके बाद उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया था।

हत्याकांड के बाद पूरा यूपी अलर्ट

माफिया हत्याकांड के मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई थी। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। यूपी पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला गया।

Advertisement