Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी यादव फिर बनेंगे ‘Dad’, लालू-राबड़ी के घर में दोबारा गूंजेगी किलकारियां

तेजस्वी यादव फिर बनेंगे ‘Dad’, लालू-राबड़ी के घर में दोबारा गूंजेगी किलकारियां

लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था, क्योंकि उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी और कात्यायनी दुर्गा का एक नाम है. उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे.

Advertisement
  • December 30, 2024 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर से पिता बनेंगे. राजद सूत्रों के मुताबिक यह खबर मिली है कि लालू यादव के घर में फिर से किलकारियां गूंजेंगी. सूत्रों के हवाले पता चला है की उनकी पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं. वह 2023 में पहली बार बेटी के पिता बने थे, जब उनके घर में इस नन्ही परी के आने से काफी खुशियां देखी गई थीं.

कोलकाता में है पत्नी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री कोलकाता में आराम कर रही हैं. इस नई खबर से लालू-राबड़ी परिवार में खुशी का माहौल है. सबसे ज्यादा लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी खुश हैं. तेजस्वी यादव अपनी राजनीतिक यात्रा के बाद अपनी पत्नी के पास जाने वाले हैं. तेजस्वी कोलकाता में पत्नी के सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर. तेजस्वी यादव कल सोमवार को कोलकाता जायेंगे.

तेजस्वी यादव की शादी

बता दें की तीन साल पहले 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल फ्रेंड राजश्री यादव से शादी की थी. शादी समारोह मीसा भारती के दिल्ली के साकेत स्थित सैनिक फार्म हाउस में आयोजित किया गया था. शादी के बाद घर में फिर नई खुशियां आईं और मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने. उस वक्त बेटी के जन्म पर पूरे लालू परिवार में जमकर जश्न मनाया गया था. इस नए मेहमान के आगमन पर बुआ मीसा भारती से लेकर चाचा तेज प्रताप यादव तक सभी खुश दिखे.

लालू यादव की पोती ‘कात्यायनी’

लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था, क्योंकि उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी और कात्यायनी दुर्गा का एक नाम है. उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे. समय काफी अच्छा चल रहा था. पुत्री के रूप में लक्ष्मी का आगमन लालू परिवार में शुभ माना जा रहा था. अब लालू-राबड़ी के घर में फिर से नए मेहमान का इंतजार शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव भी अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

Also read…

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी, बारिश के बाद ठंड और कोहरे से कांपी दिल्ली

Advertisement