पटना: उत्तर बिहार के करीब 13 जिलों के कई लोग इस वक्त बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. बिहार सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस वक्त दुबई के दौरे पर हैं. अब इसे लेकर बिहार में सियासत तेज है. बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव के लापता होने का पोस्टर जारी किया है, वहीं जन सुराज पार्टी ने भी पोस्ट के जरिए हमला बोला है.
बता दें कि जन सुराज पार्टी ने पोस्टर में लिखा है कि पूरा बिहार डूब रहा है. बिहार के युवराज दुबई के दौरे पर हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर जन सुराज का पोस्टर लगा दिया गया है. प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पहले भी लगातार लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला करते रहे हैं. अब कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने बाढ़ त्रासदी पर राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है.
पिछले शुक्रवार को भी बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें तेजस्वी यादव की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई गई थी और लिखा था: नाम तेजस्वी यादव, काम राघोपुर से गद्दारी, गिरगिट से भी तेज रंग बदलता है, बाढ़ आपदा के दौरान दुबई में रहा- मजा, ट्विटर हैंडल के टॉप पर ‘गुमशुदा की तलाश’ लिखा है. तेजस्वी यादव पर इस तरह के पोस्ट वार से राजद काफी नाराज दिख रही है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी यादव का काम लोगों के दिलों में है. तेजस्वी यादव का हर नेता और कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है और उन्हें सेवाएं दे रहा है. डबल इंजन सरकार में सिर्फ एक ही इंजन नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से गायब है और विपक्षी नेता उसे ढूंढ रहे हैं. इस पोस्टर को जारी करने का मतलब यह है कि बिहार सरकार से बिहार नहीं संभल रहा है. सरकार बेबस हो गयी है. वहीं जब तक डबल इंजन सरकार से मुक्ति नहीं मिलेगी, बिहार की जनता का भला नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव बदल रहे है धर्म! जय श्री राम पर जताई आपत्ति, अब क्या करेगी RJD?
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…