Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी यादव ने किया नीतीश पर पलटवार कहा- बच्चा हूं कच्चा नहीं

तेजस्वी यादव ने किया नीतीश पर पलटवार कहा- बच्चा हूं कच्चा नहीं

बिहार: नीतीश कुमार के द्वारा पत्रकारों के सवाल पूछने के बाद नीतीश ने तेजस्वी को बच्चा कह कर पुकारा था, जिसके बाद तेजस्वी ने कई ट्वीट कर नीतीश को कहा कि मैं बच्चा हूं, दिल का सच्चा हूं. लेकिन तुम्हारी तरह कच्चा नहीं.

Advertisement
CM Nitish Kumar
  • November 15, 2017 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा था. इस मौके पर कई लोगों ने अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया पर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. लेकिन बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक खास अंदाज में ट्वीट किया जो कि बधाई कम और तंज ज्यादा था. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने ये ट्वीट नीतीश के लिए किया. जिसमें उन्होंने कहा दिल बच्चा है लेकिन आपकी तरह कच्चा नहीं है.

तेजस्वी यादव ने 14 नवंबर शाम को बच्चों के अदांज में ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बच्चा है तो क्या चच्चा? है दिल का सच्चा. नहीं आपकी तरह कच्चा, जनता को जो दे गच्चा’. इस ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर प्रहार किया. जिसमें वो नीतीश के किए कामों पर सवाल दागने की कोशिश तो करते ही हैं तो साथ ही तेजस्वी का ये प्रहार इसीलिए था क्योंकि हाल में ही नीतीश मीडिया को एक सवाल में तेजस्वी को बच्चा कहा था. जिसके बाद तेजस्वी ने एक के बाद कई ट्वीट किये और इन ट्वीट में नीतीश को चाचा कह कर पुकारा.

नीतीश के बच्चा कहने पर तेजस्वी ने लिखा कि नीतीश चाचा ने कल कहा,’”तेजस्वी बच्चा है”. आदरणीय चच्चा जी, आज बच्चा को ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही लेकिन शुभकामनायें तो दे देते।आपने 5 दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ भी नहीं भेजी।बच्चा कहते हों तो बड़ो जैसा सलूक भी करों’. इसके बाद एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी नीतीश को नसीहत देते हुए लिखते हैं बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वो माँ-बाप और अभिभावको के लिए सदा बच्चा ही रहता है. नीतीश चाचा सही तो कह रहे है तेजस्वी अभी बच्चा है.

पढ़ें- GST पर जंग जारी, यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री को बताया बोझ, बोले- पद छोड़ें जेटली

Tags

Advertisement