September 8, 2024
  • होम
  • बीजेपी नेताओं पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, पीएम मोदी के रोड शो पर भी निकाला कसर

बीजेपी नेताओं पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, पीएम मोदी के रोड शो पर भी निकाला कसर

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 11, 2024, 9:50 pm IST

पटना: पीएम मोदी जी ने रोड रोड शो किया था, तो वहीं उसी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अच्छी बात है कि वे रोड शो कर रहे हैं, हमने तो जॉब शो किया और आगे भी जॉब शो ही करने का काम करेंगे. अगर उनके रूट प्लान में पटना विश्वविद्यालय का नाम नहीं है तो जरूर लगवाले. चाचा जी ने कहा था कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा. बिहार में खास राज्य का दर्जा तो दूर, स्पेशल पैकेज तो दूर की बात है कम से कम वो पटना ही विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देते.

 

 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

 

आगे उन्होंने कहा कि एक दिन में तीन-तीन रैली और रोड शो करने की क्यों नौबत आ गई है? बीजेपी  और एनडीए में यहां पर भी सभी नायलक लोग बसे हुए हैं. अब उन्हें आना पड़ रहा है तो वे डरे हुए हैं, दरअसल वो इसलिए डर हुए है क्योंकि बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे देने जा रहा है. पीएम को जवाब देने पड़ेगा कि उन्होंने बिहार के साथ सौतेला तरह का  व्यवहार क्यों किया?

 

 

 

 

 

 डॉक्टर ने आराम करने को कहा

 

वहीं दरभंगा चुनावी सभा संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमर में परेशाना होने की वजह से डॉक्टर ने आराम करने को कहा हैं. कमर पर लगे बेल्ट को देखते हुए कहा कि अभी बेल्ट लगा कर घूम रहे हैं. मैंने डॉक्टर से कहा है कि आप बोल रहे हैं तीन सप्ताह से आराम करने के लिए, इस आराम करने के चक्कर में चुनाव तो खत्म हो जाएगा. मैंने डॉक्टर को कहा है कि अभी तेजस्वी बेड रेस्ट नहीं लेगा. जब तक पीएम मोदी को हम सत्ता से हटा नहीं देते, तब तक हमें बेड रेस्ट करने की जरुरत नहीं है, मोदी को बेड रेस्ट करने की जरूरत है.

 

 

ये भी पढ़ें: Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा की ‘वीडी 14’ पर आया अपडेट, जानें अभिनेता किस किरदार में आएंगे नज़र

ये भी पढ़ें: इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए बन रहा अलग मंत्रालय, दुनिया में सबसे कम है प्रजनन दर

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन