October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा ,कहा 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरी दी नीतीश जी कहते है कहां से…
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा ,कहा 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरी दी नीतीश जी कहते है कहां से…

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा ,कहा 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरी दी नीतीश जी कहते है कहां से…

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 10, 2024, 6:01 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया . तेजस्वी ने कहा कि हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरी दी. नीतीश जी बोलते है कहां से नौकरी देंगे अपने घर से लाएंगे. हम जब से सरकार से हटे है . तब से नौकरियां मिलनी बंद हो गईं. हम ने लोगों का जातीय गणना कराई .हम लोगों ने आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया. 17 महीने में हमने वह काम किया जो एनडीए ने 17 साल में नहीं किया. बिहार में जो पुल गिर रहे हैं. उसके लिए कौन है जिम्मेवार है? किस पर कर्रवाई की जा रही है.

आगे उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ पैसे की राजनीति कर रहे हैं. उनकी नीयत साफ नहीं है. बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. कोई नीति नहीं है. बस पैसा देकर लोगों को खरीद रहे हैं. तेजस्वी यादव की असली ताकत बिहार की जनता है. लालू-तेजस्वी के खिलाफ सब हैं.

हम झुकेंगे नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने कभी साम्प्रदायिक ताकतों के सामने घुटने नहीं टेके. मैं उनका बेटा हूं मैं आप लोगों से आज वादा करता हूं हम झुकेंगे नहीं, हम लड़ेंगे. 2025 में अगर अल्पसंख्यकों ने आशीर्वाद दिया तो बिहार में हमलोग सरकार बनाएंगे. हम लोग 2025 में सरकार बनाने जा रहे हैं. 2019 में आरजेडी को एक भी सीट नहीं आयी फिर भी हम लोग विधानसभा में सरकार बनाते -बनाते रह गए. आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. आने वाले दिनों में तेजस्वी आपको उचित भागीदारी देगा.

ये भी पढ़े :जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा भगवान के घर देर है अंधेर नहीं

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन