पटना: गुरुवार (10 अक्टूबर) को राजधानी पटना में एक पोस्टर के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला गया. सड़कों पर लगे पोस्टर में तेजस्वी यादव के बारे में लिखा गया. ‘टोंटी चोर, फेलस्वी यादव’ जबकि लालू यादव के बारे में लिखा गया है, चारा चोर’. हालांकि ये पोस्टर किसने लगाया है ये नहीं लिखा है. वहीं पोस्टर पर तेजस्वी यादव और लालू का कार्टून भी बनाया गया है. इस पोस्टर के बाद राजनीति शुरू हो गई है.
दरअसल, ये पूरा मामला बिहार के डिप्टी सीएम के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले को खाली कराने से जुड़ा है. उपमुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव इसी बंगले में रहते थे, लेकिन सत्ता पलटने के बाद यह बंगला मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित कर दिया गया है. तेजस्वी यादव के बंगला खाली करने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि बंगले से कई सामान गायब हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव को टोंटी चोर कहा जाने लगा.
इस पूरे विवाद के बाद दुबई से पटना लौटे तेजस्वी यादव पहले ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मुद्दे पर सवाल उठाने वालों पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. जब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामले को देखेगा. भवन निर्माण विभाग एक-एक चीज का ख्याल रखेगा. बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि यह पोस्टर सही मायने में राजद के चरित्र को दर्शाता है. बिहार के लोगों द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में दिखाया गया है कि कैसे लालू प्रसाद यादव ने चारा चोरी किया था. इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास खाली करते समय नल, एसी आदि सरकारी संपत्ति चुरा ली.
दानिश ने कहा कि इस पोस्टर के जरिए बिहार की जनता इस बात को साफ तौर पर स्वीकार कर रही है और साफ तौर पर देख रही है कि जब उनके पिता सत्ता में थे तो किस तरह एक राजनीतिक दल के लोगों ने चारा चोरी कर लिया. जब उनके बेटे को सरकारी बंगले में रहने का मौका मिला तो उसने सरकारी संपत्ति लूटनी शुरू कर दी. उधर, राजद ने भी इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी पूरी तरह हताश और निराश हैं. तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. ये पोस्टर क्या लगाएगा? बिहार की 14 करोड़ जनता के दिलों में यह पोस्टर है कि आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बननी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मुसलमान से डरती है कांग्रेस, Muslim के सामने हो जाती है बोलती बंद, अब क्या करेंगे हिंदू!
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…