Tejashwi Yadav on NDA Bihar Seat Final: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा, जदयू और लोजपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के मौजूदा हालात खराब है.
पटना. बिहार में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच चल रहे गठबंधन के घमासन में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो चुका है और तीनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा सही ढंग से हो गया है. इस गठबंधन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जदयू और लोजपा को नोटबंदी को लेकर सवाल पूछने पर भाजपा ने तोहफा दिया है. तेजस्वी ने भाजपा और जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पार्टी बिहार में मौजूदा स्थिति में 22 सांसद होने के बाद भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उतरेगी. तो दूसरी ओर 2 सांसदों वाले नीतीश कुमार की जदयू पार्टी सीटों 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा है अब खुद समझ लेना चाहिए कि एनडीए के मौजूदा हालात कितने खराब है.
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत इस गठबंधन को लेकर सीटों के बंटवारे की घोषणा की है. इसके अलावा इन तीनों नेताओं ने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार में एनडीए के सफल होने का दावा भी पेश किया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मुताबिक बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. तो नीतीश की जदयू भी 17 सीटों पर अपना दावा पेश करेगी साथ ही रामविलास पासवान की लोजपा पार्टी 6 सीटों के लिए चुनावी दंगल में उतरेगी.
आपको बता दें आज बिहार में मल्लाह के पुत्र मुकेश साहनी भी तेजस्वी यादव के महागठबंधन से जुड़ गये हैं, जिस पर तेजस्वी उनका स्वागत करते हुए कहा कि इससे महागठबंधन को और मजबूती मिलेगी.