तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल

NEET Paper Leak: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नीट पेपर लीक मामले में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम घसीटा है। विजय सिन्हा ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू पेपर लीक के आरोपों की जांच कर रही है। जांच के दौरान जो संकेत मिले हैं, उससे तेजस्वी की तरफ इशारा जाता है।

तेजस्वी से जुड़े तार

डिप्टी सीएम ने कहा कि कथित लीक में शामिल जिन लोगों को एनएचएआई गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है, उनका संबंध तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम से है। प्रीतम ने उन लोगों के लिए गेस्ट हाउस का कमरा बुक कराया था। विजय सिन्हा ने कहा कि हम मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह एक बड़ा मामला है। हमने पहले भी कहा था कि राजद की मानसिकता अपराधियों को प्रशिक्षित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने की है।

तेजस्वी से जुड़े हैं साल्वर गैंग के तार

बता दें कि NEET पेपर लीक मामले में एनएचएआई के गेस्ट हाउस में छात्रों को ठहराने में एक मंत्री जी का नाम सामने आया है। वहां पर ठहरे छात्र अनुराग यादव के नाम के आगे मंत्री जी लिखा हुआ था। ये वाकया सामने आने के बाद विजय सिन्हा ने दावा किया है कि साल्वर गैंग के तार राजद से जुड़े हुए हैं। जो लोग पकड़े गए हैं वो तेजस्वी यादव से जुड़े हुए हैं।

मक्का में मौत बनकर नाची गर्मी! 900 से ज्यादा लोगों की गई जान , मरने वालों में 68 भारतीय

Tags

leaked NEET paperTejashwi YadavTejashwi Yadav leaked NEET paperतेजस्वी यादवविजय सिन्हा
विज्ञापन