NEET Paper Leak: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीट पेपर लीक मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने सीधे तौर पर एक बार फिर से तेजस्वी यादव को इस केस में लपेटा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के PS ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के […]
NEET Paper Leak: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीट पेपर लीक मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने सीधे तौर पर एक बार फिर से तेजस्वी यादव को इस केस में लपेटा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के PS ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था। वहीं मौके पर मौजूद गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप ने कबूल किया कि तेजस्वी यादव के PS प्रीतम ने रूम बुक कराया था।
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, “प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा…” https://t.co/jBi0hpKL64 pic.twitter.com/wo4DHXzLGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा। बता दें कि गेस्ट हाउस के एंट्री रजिस्टर में अनुराग यादव के नाम के सामने मंत्री जी लिखा हुआ है। विजय सिन्हा का दावा है कि यह मंत्री जी तेजस्वी यादव के लिए लिखा गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय सिन्हा ने 4 मई की कॉल डिटेल्स की कॉपी दिखाई जो प्रीतम ने प्रदीप कुमार को किया था। विजय सिन्हा ने कहा कि सारे सबूत हमारे पास हैं। अब तेजस्वी यादव सिकंदर को लेकर खुलासा करें। तेजस्वी यादव इस विभाग के जब मंत्री थे तो प्रीतम कुमार यहीं पर PS थे। विजय सिन्हा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की है।
read also: तेजस्वी यादव के PS ने नीट पेपर सेटिंगबाज के लिए बुक करवाया रूम, डिप्टी CM विजय सिन्हा का दावा
तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल