गुरुग्राम. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हरियाणा के गुरुग्राम में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि जब स्वर्ग में राम भगवान को हिचकी आती है तो सीता मां पूछती हैं- प्रभु क्यों हिचकी आ रही है तो राम जी कहते हैं चुनाव सामने आ गया है इसलिए बीजेपी याद कर रही है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भूल जाते हैं कि अगर वे चौकीदार हैं तो देश के लोग थानेदार.
रैली में तेजस्वी यादव ने जेल में बंद पिता और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस समय जो लोग सत्य बोलते हैं तो उन्हें दंड दिया जाता है. अगर कोई सवाल पूछता है तो सत्ताधारी लोग उसे उत्तर देने के बजाय समाज में जहर फैलाते हैं.
वहीं तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर पटना के गांधी मैदान में रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की रैली में पुलिस बल के इस्तेमाल को लेकर कहा कि ” शिक्षा सुधार के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा पुलिस से हमला करवाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ एवं तानाशाही की पराकाष्ठा है, नीतीश जी, कुर्सी बचाने के लिए इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं है.” दूसरी ओर बिहार की काननू व्यवस्था को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में कुछ कदम उठाने की अपील की है.
Bihar BDO Mass Leave: लोकसभा चुनाव से पहले हड़ताल, बिहार के बीडीओ सामूहिक अवकाश पर
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…