Tejashwi Yadav Attacks PM Narendra Modi: हरियाणा के गुरुग्राम में रैली को संबोधित कर रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री भूल जाते हैं कि अगर पीएम चौकीदार है तो देश की जनता थानेदार है.
गुरुग्राम. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हरियाणा के गुरुग्राम में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि जब स्वर्ग में राम भगवान को हिचकी आती है तो सीता मां पूछती हैं- प्रभु क्यों हिचकी आ रही है तो राम जी कहते हैं चुनाव सामने आ गया है इसलिए बीजेपी याद कर रही है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भूल जाते हैं कि अगर वे चौकीदार हैं तो देश के लोग थानेदार.
रैली में तेजस्वी यादव ने जेल में बंद पिता और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस समय जो लोग सत्य बोलते हैं तो उन्हें दंड दिया जाता है. अगर कोई सवाल पूछता है तो सत्ताधारी लोग उसे उत्तर देने के बजाय समाज में जहर फैलाते हैं.
#WATCH Tejashwi Yadav, RJD at a rally in Gurugram on #RamMandir :
Bhagwan Ram aur Sita maiya swarg mein, Bhagwan Ram ko hichki aati hai. Sita maiya poochti hai kyu hichki aarahi hai, Ram ji kehte hain chunaav saamne aagaya hai, BJP yaad kar rahi hai.#Haryana pic.twitter.com/99lsZ0kHm3— ANI (@ANI) February 2, 2019
शिक्षा सुधार के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रालोसपा अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा पुलिस से हमला करवाना लोकतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ़ एवं तानाशाही की पराकाष्ठा है।
नीतीश जी, कुर्सी बचाने के लिए इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2019
वहीं तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर पटना के गांधी मैदान में रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की रैली में पुलिस बल के इस्तेमाल को लेकर कहा कि ” शिक्षा सुधार के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा पुलिस से हमला करवाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ एवं तानाशाही की पराकाष्ठा है, नीतीश जी, कुर्सी बचाने के लिए इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं है.” दूसरी ओर बिहार की काननू व्यवस्था को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में कुछ कदम उठाने की अपील की है.
Bihar BDO Mass Leave: लोकसभा चुनाव से पहले हड़ताल, बिहार के बीडीओ सामूहिक अवकाश पर