Inkhabar logo
Google News
तेजस्वी यादव और सुशील मोदी को सम्राट चौधरी ने नकारा, ऐसा आखिर क्या किया था?

तेजस्वी यादव और सुशील मोदी को सम्राट चौधरी ने नकारा, ऐसा आखिर क्या किया था?

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजयादशमी के दिन 5 देशरत्न मार्ग स्थित अपने नए सरकारी आवास में चले गए हैं. घर में एंट्री के दो दिन बाद ही उन्होंने बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि अब सम्राट तेजस्वी की राह से नहीं हटेंगे. बंगले के जिस गेट से तेजस्वी यादव निकलते थे, उसे अब पूरी तरह से पैक किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गेट की बाउंड्री कराई जा रही है.

 

चर्चाएं हो चुकी हैं

 

बंगले को लेकर पहले से ही वास्तुदोष को लेकर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। अब तक जो भी डिप्टी सीएम इस आवास में रहे हैं वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं. चर्चा है कि अब ऐसे वास्तु दोषों को सम्राट चौधरी दूर कर रहे हैं. इस सरकारी बंगले में अब तक जो भी रहा है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इसे उत्पाद की खराबी कहा जाए या संयोग? इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम का सरकारी आवास हमेशा चर्चा में रहा है. हालाँकि, यह तेजस्वी की पसंदीदा बंगाली रही है।

 

पूरा नहीं कर सका

आपको बता दें कि इस बंगले में अब तक सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद, तेजस्वी यादव रह चुके हैं, लेकिन कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका. तेजस्वी दो कार्यकाल तक रहे, लेकिन एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. ऐसे में इस बार फिर से यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस बार सम्राट चौधरी इस मिथक को खत्म कर देंगे. डिप्टी सीएम के लिए 5 देशरत्न मार्ग का बंगला आवंटित है. पिछले 10 साल में यहां 4 डिप्टी सीएम रहे हैं.

 

पूरा नहीं कर सका

 

तेजस्वी यादव दो बार, सुशील कुमार मोदी और तारकिशोर प्रसाद एक-एक बार। इनमें से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका. इसलिए इस बंगले से जुड़ी यह मान्यता स्थापित हो गई है कि जो भी यहां रहता है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है। सम्राट चौधरी 5वें डिप्टी सीएम हैं, जो यहां रहने आये हैं.

 

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar करने जा रहे हैं खेला, BJP को लगेगा झटका, कुर्सी जाने का सताने लगा है डर!

Tags

bjpgovernment bungalowsinkhabarjduRjdRSSSamrat ChaudharySushil ModiTejashwi Yadav
विज्ञापन