पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं। मंगलवार को नवरात्रि के प्रथम दिन उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली-रोटी खाते […]
पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं। मंगलवार को नवरात्रि के प्रथम दिन उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली-रोटी खाते हुए दिख रहे हैं। नवरात्रि में इस तरह का वीडियो देखकर लोग भड़क गए और तेजस्वी को सुनाने लगे।
तेजस्वी के वीडियो पर शुभांगी पंडित नाम की यूजर्स ने लिखा कि बेचारा कितना गरीब है हेलिकॉप्टर मे खाना खाता है और बिहार की जनता देश भर मजदूरी करती है। वहीं कल्पना श्रीवास्तव लिखती हैं कि आज नवरात्रों का पवन दिन शुरू हुआ है उसे इन्हें कोई मतलब नहीं एक दिन पहले यह महाशय मछली खा रहे थे। अभिषेक कुमार सिंह नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि अब ये सब देखकर सोचता हूं कि बिहार का क्या भाग्य है, 9वीं फेल हेलीकॉप्टर में बैठकर लंच कर रहा है और सारे पढ़े-लिखे लोग उसके पीछे भागते रहते हैं, इससे ज्यादा मैं क्या कहूं।
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
तेजस्वी के मछली-रोटी वाले वीडियो पर जितेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा है कि तेजस्वी यादव को पता है कि नवरात्रि में हिंदू लोग नॉनवेज नहीं खाते लेकिन सिर्फ मुसलमानो को खुश करने के लिए और यह दिखाने के लिए कि मैं हिंदू धर्म के रीति रिवाज को नहीं मानता तेजस्वी यादव ने यह वीडियो डाला है। वहीं सोनू कुमार नाम के यूजर्स लिखते है कि नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तेजस्वी यादव जी और बड़ी शान से वीडियो बना के हिंदू को दिखा रहे है। ये हिंदुओ के भावना को आहत करना है।
प्रवीण कुमार नाम के एक यूजर ने तेजस्वी को चैती छठ की याद दिलाई। उन्होंने लिखा कि नवरात्र चल रहा है और साथ में चैत्र छठ का सप्ताह भी चल रहा है। अगर बिहार में किसी के घर में छठ नही होता है तो वो मांसाहारी भोजन करते हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन राबड़ी देवी खुद छठ करती हैं और नवरात्रि और छठ दोनो के समय अगर कोई मांसाहारी भोजन करता है, तो ये राक्षस वाला गुण है। राबड़ी देवी को अपने बेटे को समझना चाहिए था, आखिर वो एक मां हैं और छठ का व्रत भी करती हैं।