पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. अब यह बंगला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अलॉट किया जाएगा. इस बंगले में विजयादशमी के दिन वो शिफ्ट होंगे, लेकिन उससे पहले बीजेपी ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाया है.
वहीं बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने तेजस्वी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो बंगला खाली करते समय बाथरूम से बेसिन नल, टब अपने साथ ले गए. इसके अलावा सरकारी बंगले से एयर कंडीशन (AC), टोटी, लाइटें, हाइड्रोलिक बेड और महंगे सोफे भी गायब हैं. दानिश इकबाल ने कहा कि तेजस्वी यादव सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझते हुए अपने साथ ले गए हैं.
वहीं राजद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे घटिया राजनीति बताया है. राजद नेताओं का कहना है कि बीजेपी के आरोपों में कुछ भी सच्चाई नहीं है. यह आरोप तेजस्वी यादव की छवि को खराब करने के मकसद से सिर्फ लगाया जा रहा है जिनका सच से कोई सरोकार नहीं है.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि सामानों की लिस्ट भवन निर्माण विभाग को जारी करनी चाहिए. हमारे पास सारे सबूत हैं. मीडिया के साथ हमारे लोग वीडियो बना रहे थे. हम भीजेपी को चुनौती देते हैं कि अगर वो ऐसा नहीं कर सकते तो तेजस्वी से माफी मांगें.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…