Advertisement

तेजस्वी ने खाली किया सरकारी बंगला, अब सम्राट चौधरी को अलॉट किया जाएगा

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. अब यह बंगला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अलॉट किया जाएगा.

Advertisement
तेजस्वी ने खाली किया सरकारी बंगला, अब सम्राट चौधरी को अलॉट किया जाएगा
  • October 7, 2024 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. अब यह बंगला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अलॉट किया जाएगा. इस बंगले में विजयादशमी के दिन वो शिफ्ट होंगे, लेकिन उससे पहले बीजेपी ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाया है.

वहीं बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने तेजस्वी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो बंगला खाली करते समय बाथरूम से बेसिन नल, टब अपने साथ ले गए. इसके अलावा सरकारी बंगले से एयर कंडीशन (AC), टोटी, लाइटें, हाइड्रोलिक बेड और महंगे सोफे भी गायब हैं. दानिश इकबाल ने कहा कि तेजस्वी यादव सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझते हुए अपने साथ ले गए हैं.

राजद ने सभी आरोपों को किया खारिज

वहीं राजद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे घटिया राजनीति बताया है. राजद नेताओं का कहना है कि बीजेपी के आरोपों में कुछ भी सच्चाई नहीं है. यह आरोप तेजस्वी यादव की छवि को खराब करने के मकसद से सिर्फ लगाया जा रहा है जिनका सच से कोई सरोकार नहीं है.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि सामानों की लिस्ट भवन निर्माण विभाग को जारी करनी चाहिए. हमारे पास सारे सबूत हैं. मीडिया के साथ हमारे लोग वीडियो बना रहे थे. हम भीजेपी को चुनौती देते हैं कि अगर वो ऐसा नहीं कर सकते तो तेजस्वी से माफी मांगें.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा

Advertisement