Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी ने चल दी चाल, शुरू कर दी 2025 की तैयारी, चिराग को कह दी फ़िदा होने वाली बात!

तेजस्वी ने चल दी चाल, शुरू कर दी 2025 की तैयारी, चिराग को कह दी फ़िदा होने वाली बात!

नई दिल्ली: तेजस्वी यादव कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार आप ने उन्हें नीतीश कुमार तंज कसते हुए देखा होगा. वहीं अब तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर पलटवार किया है. दरअसल बीते दिनों चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को जाति जनगणना को लेकर निशाना साधा था.   […]

Advertisement
Tejashwi made a move, started preparing for 2025, told Chirag that he is going to fall in love with him!
  • September 1, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: तेजस्वी यादव कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार आप ने उन्हें नीतीश कुमार तंज कसते हुए देखा होगा. वहीं अब तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर पलटवार किया है. दरअसल बीते दिनों चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को जाति जनगणना को लेकर निशाना साधा था.

 

दरार डाला है

 

वहीं तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 2005 में भी लोजपा टूटी थी, तो क्या विपक्ष का तुड़वाने में हाथ है तुड़वाने? चाचा-भतीजे में क्या विपक्ष के लोगों ने दरार डालने का काम किया? चाचा जी को मंत्री बनाया, क्या विपक्ष के लोगों ने मंत्री बनाया और भतीजे को नाराज कराया?

 

खुलकर बताओ

 

तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान मजबूत नेता थे. वो किसी से डरते नहीं थे, ना ही किसी की चमचागिरी करते थे. जिन लोगों ने उनकी पार्टी, विधायकों, सांसदों को तोड़ा, क्या हम लोगों ने तुड़वाया? दम है तो खुलकर बताओ किसने तुम्हारी पार्टी तोड़ी, बंगले को छीना, ये खुलकर बताना चाहिए, डरते क्यों हैं इसमें?

 

केंद्र सरकार को घेरा

 

वहीं उन्होंने आगे केंद्र सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब उस वक्त उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था. हालांकि जब बजट पेश होता था, तो वे रेलवे का किराया कम करते थे. वहीं जो गरीब AC में यात्रा नहीं कर सकते थे, तो उनके लिए उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन शुरू की, लेकिन अब पीएम ने ऐसी स्थिति कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर देखने को मिल जाता है.

 

ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड को हटाके हिंदू बोर्ड बनना चाहिए, फिर मिली राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी…

 


Advertisement