Bihar Lok Sabha Election Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को बिहार के 8 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी के […]
Bihar Lok Sabha Election Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को बिहार के 8 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी के कमर में दर्द है, जिस वजह से वो व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे। दरअसल बीते कई दिनों से तेजस्वी के कमर में दर्द है।
राजद प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटे पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी ऊंगली का निशान भी दिखाया। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इंडिया अलायंस 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। बिहार इस बार चौंकाने वाला नतीजा देने वाला है। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी फेल होने वाली है। पाटलिपुत्र से मीसा भारती की जीत होगी।
बता दें कि राज्य के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा और सासाराम सीट पर वोटिंग हो रही है। सातवें और आखिरी चरण में बिहार में कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें से सिर्फ 12 महिलाएं हैं। मीसा भारती,,पवन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
बंगाल में वोटिंग वाले दिन मचा बवाल, TMC पर पहले बमबाजी और फिर हिंसा का लगा आरोप