Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tej Pratap Yadav Video: वीडियो में अर्जुन बने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव, भाई तेजस्वी से महाभारत का ऐलान!

Tej Pratap Yadav Video: वीडियो में अर्जुन बने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव, भाई तेजस्वी से महाभारत का ऐलान!

Tej Pratap Yadav Video: आरजेडी से दरकिनार किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव खफा चल रहे हैं. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और उनकी गैरहाजिरी में पार्टी की बागडोर छोटे भाई तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं. ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो से ऐसा लग रहा है कि तेज प्रताप अब तेजस्वी के खिलाफ 'महाभारत' छेड़ने के मूड में हैं.

Advertisement
Google news, Mahabharata, Mahabharata Arjun, RJD janta durbar, RLD, Tej Pratap, tej pratap divorce, Tejashwi. janta durbar, kurukshetra, Lalu Prasad Yadav, lok sabha, Lok Sabha elections 2019, bihar news, hindi bihar news
  • December 23, 2018 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नए ‘अवतार’ में लोगों के बीच आए हैं. हाल ही में तीर्थस्थलों की यात्रा से लौटे तेज प्रताप छोटे भाई तेजस्वी यादव को राजनीतिक विरासत दिए जाने के पक्ष में कतई नहीं हैं और इसका सबूत है उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई एक वीडियो. आरजेडी नेता ने अपने युवा संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. इस संगठन का गठन पिछले साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मुकाबला करने के लिए किया गया था.

इस वीडियो में कुरुक्षेत्र में महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण रथ चलाते दिख रहे हैं और अर्जुन की जगह तेज प्रताप खड़े हैं. कुछ महीनों पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा था, मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं. अब कुछ एक चुगलों को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के अंदरूनी मामलों से दरकिनार किए जाने से तेज प्रताप बेहद खफा थे और खुद को सांत्वना देने के लिए ‘द्वारका’ जाना चाहते थे. भाई तेजस्वी यादव को पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा ज्यादा तरजीह दिए जाने के से भी वह खुश नहीं थे. लालू यादव को सजा मिलने के बाद से तेजस्वी ही आरजेडी की कमान संभाले हुए हैं.

देखें वीडियो:

गौरतलब है कि तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या राय से शादी के 6 महीने बाद ही तलाक की अर्जी दायर की थी, जिससे दोनों परिवारों में तनाव पैदा हो गया था. दीपावली और छठ पर भी तेज प्रताप घर पर नहीं थे. वह विंध्याचल, वाराणसी, वृंदावन और हरिद्वार घूम रहे थे. लेकिन कुछ हफ्तों पहले वह माथे पर तिलक लगाए बिहार लौटे और राजनीति में कमबैक का ऐलान किया.

IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को मिली अंतरिम जमानत

Tej Pratap Yadav returns to politics: लालू यादव की कुर्सी पर बैठकर तेजप्रताप यादव बोले- बीजेपी पर अब चलेगा सुदर्शन चक्र

 

Tags

Advertisement