पटना: बिहार में पीएम मोदी का रोड शो को लेकर कुछ लोग खुश थें, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने रविवार को रोड शो करने को लेकर आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल हिंदू- मुस्लिम में दरार डालने आ रहे हैं. उनका एक मकसद है कि देश को दो हिस्सों में बांट दिया जाए, लेकिन उनका यह सपना बहुत जल्द पानी में मिल जाएगा. इनके बिहार से कोई भी तरह का फर्क नहीं पड़ता है. बिहार लालू यादव का है और इंडिया गठबंधन का है. इनके रोड शो करने से कोई भी फायदा नहीं होगा.
वहीं बीजेपी ने जो 400 के पार वाला दावा किया था तो, उन्होंने कहा कि कोई 400 के पार नहीं होने वाला है. इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आने वाली है. ये हमारी की हुई भविष्यवाणी है. बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे करने बिहार आने वाले हैं.
वह 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कई पीएम पटना में इससे पहले भी चुनावी सभा कर के जा चुके हैं, लेकिन ये पहले प्रधानमंत्री है जो रोड शो करने जा रहे हैं. वहीं रोड शो करने के बाद पीएम पटना में ही रात में विश्राम करेंगे और फिर अगले ही दिन यानी 13 मई को हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन देश की पीएम मुस्लिम महिला बनेगी, वो दिन जरूर आएगा…
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग पर भड़के अशोक गहलोत, कहा – मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र पर EC की प्रतिक्रिया अनुचित
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…