पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अब जल्द फिल्म में नजर आएंगे. बुधवार को उन्होंने अपनी फिल्म ‘रुद्रा, द अवतार’ का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. तेज प्रताप की फिल्म के पोस्टर को देखकर विरोधी दंग रह गए लेकिन एक जगह पर उन्होंने विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया. फिल्म के पोस्टर पर कमिंग सून की स्पेलिंग गलत लिखी है, जिसे लेकर उनका खूब मजाक भी उड़ रहा है.
लालू यादव के बेटों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर अक्सर उनके विरोधी उन पर तंज कसते रहते हैं. पोस्टर पर कमिंग सून की स्पेलिंग गलत लिखी देख विरोधियों को एक बार फिर लालू के बेटों की शिक्षा पर उंगली उठाने का मौका मिल गया. ट्विटर यूजर्स भी इस पर चुटकी ले रहे हैं. फिलहाल तेज प्रताप के इस पोस्टर से साफ हो रहा है कि राजनीति के बाद लालू के बड़े बेटे अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टर को देखकर जाहिर हो रहा है कि तेज प्रताप इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर में वह अकेले नजर आ रहे हैं. यह फिल्म हिंदी में है. फिल्म का डायरेक्टर कौन है, फिल्म किस मुद्दे पर आधारित है, फिल्म में उनके अपोजिट कौन अभिनेत्री नजर आएगी और यह कब रिलीज होगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि तेज प्रताप यादव की पिछले माह ही शादी हुई है.
बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से उनकी शादी हुई है. तेज प्रताप अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरे उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में तेज प्रताप गौशाला में गायों के बीच बांसुरी बजाते हुए नजर आए थे. कुछ समय पहले वह एक जनसभा में मंच पर संबोधन के दौरान शंख बजाते हुए भी नजर आए थे. शंखनाद करते हुए उन्होंने अपने विरोधियों को ललकारा था.
तेज प्रताप यादव राजनेता के बाद बने हीरो, फिल्म रुद्रा द अवतार का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…