पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं एक बार फिर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा हो रही है.
यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि वह अब मेरा फोन नहीं उठाते हैं. जब राजद नेता तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि उनसे वीडियो कॉल पर बात होती है लेकिन अब वह मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं.
जब राजद नेता तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि उनसे वीडियो कॉल पर बात होती है लेकिन अब वह मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव अब मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं, हमने लगातार वीडियो कॉल किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह व्यस्त होंगे लेकिन पहले वह मेरा फोन उठाते थे लेकिन अब उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया है.
अयोध्या पर बोलते हुए राजद नेता ने कहा कि हम राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गये हैं. उन्होंने कहा कि हमें समय नहीं मिला है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि हम जय श्री राम नहीं, सीता राम कहते हैं. उन्होंने कहा कि जय श्री राम और सीता राम में बहुत अंतर है, जय श्री राम में सिर्फ राम जी का नाम होता है लेकिन सीता राम में माता जानकी का भी नाम होता है और भगवान राम का भी नाम होता है.
ये भी पढ़ें: ईरान के सुप्रीम लीडर का यूपी से है कनेक्शन, क्या इसलिए हो रहा था एनकाउंटर, अब क्या करेगी BJP!
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…