रांची/पटनाः Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में से एक लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान मचा हुआ है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की जिद पर अड़े हैं. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती से लेकर लालू यादव तक उन्हें समझा चुके हैं लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि वह अब परिवार के खिलाफ जाने की बात कर रहे हैं. तेज प्रताप शनिवार को पिता से मिलने रांची पहुंचे थे. करीब 3 घंटे तक चली मुलाकात बेनतीजा रही. रविवार को रांची के होटल से बाहर निकलते हुए तेज प्रताप ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और साफ कर दिया कि वह पत्नी को तलाक देने की बात पर अटल हैं और वह इस मामले में किसी की बात नहीं मानेंगे.
लाइव सिटीज की खबर के अनुसार तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अपने फैसले पर अटल हूं. पिताजी (लालू यादव) ने इंतजार करने को कहा लेकिन मैं इंतजार नहीं कर सकता. लड़की (ऐश्वर्या राय) पिछले डेढ़-दो महीने से अपने घर है. मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. बातचीत नहीं हुआ. अचानक कल वह घर आ जाती है. मेरे फैमिली मेंबर उसको सपोर्ट कर रहे हैं. अपने बेटे के बजाय बाहरी को सपोर्ट कर रहे हैं. ये नाइंसाफी हो रहा है. परिवार के सभी लोग लड़की को सपोर्ट कर रहे हैं. अपने बेटे को नकार रहे हैं, ठुकरा दिए हैं. पापा मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे तो हम उनकी बात क्यों मानें. तेज प्रताप यादव को अगर कोई बांधने का काम करेगा तो तेज प्रताप बंधने वाला नहीं है.’
तेज प्रताप ने अपने राजनीतिक भविष्य के सवाल पर कहा, मेरा पॉलिटिकल कैरियर छोड़िए न, हम धार्मिक किस्म के आदमी हैं. हम कहीं भी जुड़े हुए हैं, कहीं भी चले जाएंगे तो सब पॉलिटिकल ही है. इन सबमें मेरा भी नुकसान हो रहा है. मर जाएं क्या हम, फांसी लगा लें.’ बताते चलें कि तेज प्रताप यादव ने रविवार को रांची के होटल से बाहर निकलकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी लड़ाई को आर-पार की लड़ाई बताया. तेज प्रताप शनिवार को कह चुके हैं कि उन्होंने इस शादी से इनकार किया था लेकिन उनके माता-पिता ने जबरन उनके ऊपर दबाव बनाकर यह शादी करवाई थी. तेज प्रताप ने पटना सिविल कोर्ट में ऐश्वर्या राय पर क्रूर व्यवहार का तर्क समेत कई मुद्दों के आधार पर तलाक की अर्जी दाखिल की है. मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी.
24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन…
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…