Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयान से फिर एक बार सुर्खियों में हैं.22 जुलाई को विधानमंडल के सत्र के दिन तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी.इसके अलावा लॉ एंड […]
Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयान से फिर एक बार सुर्खियों में हैं.22 जुलाई को विधानमंडल के सत्र के दिन तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी.इसके अलावा लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाया.
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.आपने देखा कि किस तरह से मुकेश सहनी के पिता की हत्या की गई.अभी तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से फेल हो चुका है . उन्होंने कहा कि हम लोगों पर क्यों सवाल उठा रहे हैं? मुख्यमंत्री जी ये खुद बताएं ना कि क्यों जाकर हर किसी का पैर छूते हैं?अब उनसे नहीं हो रहा है तो वो पैर छूने चले जाते हैं
बिहार में कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी.इस बैठक में पुलिस मुख्यालय के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. कई जिलों के एसएसपी, एसपी, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे .इस बैठक में सीएम ने कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया था.
ये भी पढ़े :पूजा खेडकर मामला : आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने विकंलागता कोटे पर की टिप्पणी ,यूपीएससी भर्ती पर उठाये सवाल