Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: तेज प्रताप यादव का तलाक अर्जी में आरोप, हनीमून ट्रिप पर बाली या यूरोप जाने के विवाद में बीवी ने थप्पड़ मारा था

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: तेज प्रताप यादव का तलाक अर्जी में आरोप, हनीमून ट्रिप पर बाली या यूरोप जाने के विवाद में बीवी ने थप्पड़ मारा था

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: तेज प्रताप यादव ने तलाक अर्जी में पत्नी ऐश्वर्या राय पर आऱोप लगाया है कि उन दोनों के बीच हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर विवाद होता था. उनकी पत्नी इंडोनेशिया के बाली जाना चाहती थीं जबकि उन्होंने यूरोप चलने के लिए कहा था. इस बात को लेकर एक दिन विवाद हुआ और पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

Advertisement
Tej Pratap Yadav Alleges Aishwarya Rai slapped Him
  • November 4, 2018 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर अड़ गए हैं. तलाक अर्जी में तेज प्रताप ने ऐश्वर्या राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम दोनों के बीच हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर विवाद हुआ था. हनीमून के लिए ऐश्वर्या राय इंडोनेशिया के बाली जाने का दवाब डाल रही थीं. वे यूरोप चलने की बात कह रहे थे. तेज प्रताप ने अर्जी में बताया है कि उन्होंने समझाया था कि बाली का कल्चर उन्हें पसंद नहीं है. लेकिन ऐश्वर्या राय बाली जाने की जिद पर ही अड़ी थीं. एक दिन ऐश्वर्या राय ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

तेज प्रताप ने कहा कि पत्नी से थप्पड़ खाने के बाद वे अपमानित महसूस कर रहे हैं. शादी के बाद से एक दिन भी दोनों के बीच सामान्य रिश्ते नहीं रहे. तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने कहा था कि वे कृष्ण के भक्त हैं और ऐसी जगह नहीं जाना चाहते जहां एडल्ट शो होते हों. तेज प्रताप ने तलाक अर्जी में यह भी बताया कि उनके बीच शादी के बाद कभी शारीरिक रिश्ते बने ही नहीं. बाली जाने के बारे में ऐश्वर्या का कहना था कि बाली चलेंगे, वहां एडल्ट शो देखने के बाद आगे किसी बात पर विचार करेंगे. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था तभी ऐश्वर्या ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. तेज ने बताया है कि पत्नी से थप्पड़ खाने के बाद वे शरमा गए और अपमानित महसूस कर रहे थे.

तेज प्रताप यादव ने पहले आरोप में कहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपने पिता चंद्रिका राय को छपरा से टिकट दिलवाने के लिए उनसे शादी की है. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वे इस शादी के लिए शुरू से ही मना कर रहे थे लेकिन परिवार वाले नहीं माने. तेज प्रताप यादव ने तलाक अर्जी में कहा है कि शादी के बाद से ही ऐश्वर्या राय अपने पिता को छपरा से टिकट दिलाने की जिद पर अड़ी थीं. मैंने उनको कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यह पार्टी तय करेगी मैं नहीं. इसके बाद भी वे जिद पर ही अड़ी थीं. तेज प्रताप ने कहा है कि मुझे ऐसा लगने लगा था कि उनका मकसद सिर्फ अपने पिता को टिकट दिलाना ही बन गया है.

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Social Media Reaction:तेज प्रताप के तलाक की खबरों का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या राय नाम देखकर कर ली थी क्या शादी

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case Live Update: ऐश्वर्या से तलाक पर अड़े तेज प्रताप यादव, रोए पर राबड़ी के बाद लालू से भी नहीं माने, हनीमून से ही मारपीट शुरू

Tags

Advertisement