पटना. बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार राजनीतिक के साथ-साथ पारिवारिक संकट से भी जूझ रहा है. लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने अपने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐश्वर्या ने तेज प्रताप से बिगड़े संबंधों की सबसे बड़ी वजह अपनी ननद मीसा भारती को बताया है. एश्वर्या राय का आरोप है कि मीसा भारती ने ही तेज प्रताप और उन्हें अलग किया है. हालांकि, उन्होंने तेज प्रताप को लेकर बताया कि वे भी उनसे खुश नहीं थे और अक्सर अपनी मां राबड़ी देवी को मुझे घर से न निकालने पर जहर खाने की धमकी देते. दूसरी ओर ऐश्वर्या की सास राबड़ी देवी उनके खिलाफ महिला आयोग पहुंच गई हैं.
ऐश्वर्या राय के आरोपों के बाद राबड़ी देवी पहुंची महिला आयोग
दूसरी ओर तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय के बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया भी आई है. राबड़ी देवी ने महिला आयोग से कहा है कि उन्हें एश्वर्या राय से जान का खतरा है. वे उन्हें घर में नहीं रखना चाहती हैं.
वीडिया साभार- लाइव सिटीज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती एश्वर्या राय और तेज प्रताप का पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक केस चल रहा है. लेकिन पहली बार ऐश्वर्या राय मीडिया के सामने आई हैं. इस बार उन्हें माता-पिता का भी पूरा समर्थन मिला है.
मीसा भारती बोलीं- बहन जैसी ऐश्वर्या राय
तेज प्रताप यादव की बहन मीसा भारती ने ऐश्वर्या के सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वे समझ नहीं पा रही आखिर ऐश्वर्या ने ऐसा क्यों बोला. मेरी सात बहनें हैं और ऐश्वर्या भी बहन जैसी ही हैं. मीसा भारती ने आगे कहा कि मैं भी एक मां हूं और मेरी दो बेटियां भी है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…