मुंबई, गुजरात दंगा मामले में पिछले दिनों फर्जी सबूत गढ़कर पीएम मोदी व अन्य को क्लीनचिट देने वाले फैसले को चुनौती देने के मामले में गुजरात पुलिस ने पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार व सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. जहां बीते शनिवार के दिन तीस्ता को गुजरात एटीएस ने मुंबई में उनके आवास से हिरासत में लिया. रविवार यानी आज तड़के अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को तीस्ता को सौंप दिया गया. जहां श्रीकुमार और तीस्ता दोनों को आज मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट अहमदाबाद में पेश किया गया. जहां क्राइम ब्रांच ने तीस्ता और पूर्व DGP अधिकारी आरबी श्रीकुमार को 14 दिनों की रिमांड पर भेजे जाने की मांग की है.
अब इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. इस एसआईटी टीम में एटीएस डीआईजी दीपन भद्रन समेत चार अन्य सदस्य मामले की जांच करेंगे. इसके अलावा गुजरात एटीएस ने तीस्ता सीतलवाड़ को आज मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अहमदाबाद में पेश किया था. बता दें, इस दौरान तीस्ता चिल्लाती रहीं कि ‘मैं अपराधी नहीं हूं.’
तीस्ता सीतलवाड़ की ओर से मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में उनकी हिरासत को लेकर शिकायत दर्ज करवायी गई है. तीस्ता का एक बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने ATS टीम द्वारा अपनी गिरफ्तार को गैरकानूनी बताया है. तीस्ता द्वारा दावा किया गया है कि उन्हें हिरासत में लिया जाना ग़ैर-क़ानूनी था और उनके जीवन को ख़तरा है. उन्होंने गुजरात की ATS टीम पर आरोप लगाया है कि टीम ने उनके परिसर में घुसपैठ की और उन्हें एफ़आईआर की कॉपी दिखाए बिना ही उन्हें हिरासत में ले लिया. दर्ज़ की गई FIR में कहा गया है कि इस दौरान उनके हाथ में चोट भी आई.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…