Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोहरे नहीं बल्कि ड्राइवर की नींद के कारण पूरे 4 घंटे देरी से कोलकाता पहुंची तेभागा एक्सप्रेस

कोहरे नहीं बल्कि ड्राइवर की नींद के कारण पूरे 4 घंटे देरी से कोलकाता पहुंची तेभागा एक्सप्रेस

कोहरे की वजह से ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं लेकिन बलूरघाट रेलवे स्टेशन से चली तेभागा एक्सप्रेस सिर्फ इसलिए 4 घंटे देरी से कोलकाता पहुंची क्योंकि ड्राइवर को नींद आ गई थी. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
तेभागा एक्सप्रेस
  • January 9, 2018 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. ट्रेनों और फ्लाइट्स का कोहरे या खराब मौसम के कारण लेट होना आम बात है. लेकिन ताजा मामले में एक ट्रेन पूरे चार घंटे सिर्फ इसलिए लेट हो गई क्योंकि ड्राइवर को नींद आ गई थी. दरअसल तेभागा एक्सप्रेस को सुबह 5.30 बजे बलूरघाट रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए निकलना था लेकिन ड्राइवर को इससे पहले ही नींद आ गई और वह समय से नहीं जागा. ऐसे में ट्रेन लगभग 4 घंटे देरी से कोलकाता पहुंची. सभी यात्री समय से स्टेशन पहुंच गए लेकिन ड्राइवर गायब था.

ड्राइवर का पक्ष रखते हुए बुकिंग कलर्क चंदन मंडल ने कहा कि ‘ट्रेन आदिवासियों की हड़ताल के कारण लेट हुई थी. ट्रेन 3 बजे सुबह ही बलूरघाट स्टेशन पहुंच गई थी लेकिन ड्राइवर के लिए 6 घंटे का आराम जरूरी होता है. मैंने उसे समय से निकलने के लिए आग्रह किया था और बताया कि कैसे लोगों को बीते दिन देरी की वजह से परेशान होना पड़ा था. लेकिन उसने कहा कि ट्रेन 7 बजे सुबह ही निकलेगी. हां, उसे 6 घंटे का आराम तो चाहिए ही होगा. उत्तर और पूर्व भारत में ट्रेनें कोहरे की वजह से पहले देरी से चल रही हैं.’

राजश्री साहा नाम की एक यात्री ने इस मामले में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ‘हम 3- 3.30 बजे स्टेशन पर पहुंच गए थे लेकिन ट्रेन लेट थी. जब उनका मन होगा तभी चलेंगे. फिर घोषणा हुई कि ट्रेन 6 बजे चलेगी. ऐसे चलता रहा तो कैसे काम चलेगा. न ही ये लोग टिकट कैंसिल करेंगे न हमारे पैसे लौटाएंगे’. वहीं एक अन्य यात्री शर्मिष्ठा साहा ने कहा कि ‘हम कोलकाता जा रहे हैं, बुनियादपुर में  हड़ताल की वजह से पहले ही काफी लेट हो चुके हैं फिर हमें मालूम होता है कि ड्राइवर के सो जाने के कारण ट्रेन 3 बजे पहुंची है और वह 7 बजे चलेगी जबकि निकलने का सही समय 5.30 बजे का है.’

यात्रीगण कृपया ध्यान दें राजधानी-शताब्दी में खाने की शिकायतों के आंकड़े जान लेंगे तो घर का बना खाना लेकर ही सफर करेंगे

डीटीसी बस में मेट्रो कार्ड से कर सकेंगे सफर, सोमवार से दिल्ली की 250 बसों में ईटीएम की सुविधा

https://www.youtube.com/watch?v=4i76XXIfbXs

Tags

Advertisement