Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फाड़ दो… महिला ने अर्धनग्न होकर की लड़ाई, शरीर ढकने के लिए दिया गमछा, देखें वीडियो

फाड़ दो… महिला ने अर्धनग्न होकर की लड़ाई, शरीर ढकने के लिए दिया गमछा, देखें वीडियो

अलमासपुर: हमारे देश में पिछले कुछ दिनों से क्राइम बढ़ते ही जा रहा है. हालांकि सरकार उसे रोकने का काम कर रही हैं, लेकिन कुछ बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो नई मंडी कोतवाली इलाके के अलमासपुर का वायरल  हो रहा है, जहां मुकदमे बाजी […]

Advertisement
Tear it...the woman fought half naked, gave a towel to cover her body, watch video
  • September 5, 2024 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

अलमासपुर: हमारे देश में पिछले कुछ दिनों से क्राइम बढ़ते ही जा रहा है. हालांकि सरकार उसे रोकने का काम कर रही हैं, लेकिन कुछ बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो नई मंडी कोतवाली इलाके के अलमासपुर का वायरल  हो रहा है, जहां मुकदमे बाजी को लेकर चली आ रही  रंजिश दो पक्षों में सरेआम सड़क पर जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं मारपीट के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ डाले. हालांकि इस हरकत को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने महिलाओं को शरीर ढकने के लिए गमछा दिया.

 

घर आया हुआ था

 

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों पर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अलमासपुर निवासी विश्वजीत का दूसरे पक्ष के बिट्टू से मुकदमेबाजी चल रही है. वहीं  मंगलवार को बिट्टू की कोर्ट में बुलावा था और वह सोमवार को वह अपने घर आया हुआ था.

 

 

कहासुनी हो गई

 

 

बता दें कि दोनों पक्षों घर एक-दूसरे के नजदीक है. सोमवार शाम बिट्टू घर से निकलकर किसी काम के लिए जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उनके बीच मारपीट होने पर बिट्टू की भाभी और भाई उसे बचाने के लिए  वहां पहुंचे. इसी दूसरे पक्ष की महिलाएं भी वहां पहुंच गई. जिसके बाद दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर घमासान हुआ है.

 

कपड़े फाड़ दिए

 

महिलाओं ने एक दूसरे के कपडे फाड दिए. वहीं सड़क पर ज्यादा मारपीट होने की वजह से काफी भीड़ जमा हो गयी थी. महिलाओं के अर्धनग्न होने पर राहगीरों ने महिलाओं को शरीर ढकने के लिए गमछे तक दिए. वहीं पुलिस ने एक पक्ष से विश्वजीत और उसका बेटा व दूसरे पक्ष से बिट्टू और लोकेश को हिरासत में ले लिया है.

 

ये भी पढ़ें: शर्म को हटा दो… सेक्स, वर्जिनिटी बच्चों को पढ़ाएं जाएंगे, जेपी नड्डा से की गुजारिश

 

Advertisement