नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों भाजपा और आप के बीच राजनीति गरम है. इस बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उनका दांव ही उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. आज सुबह-सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल के घर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंच गई. दरअसल सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर आप विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया था. इसी मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम सहयोग करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची. वहीं दो फरवरी को भी क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर क्राइम ब्रांच टीम को बिना नोटिस दिए लौटना पड़ा. सीएम केजरीवाल के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी पहुंची थी।
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को खरीदने की साजिश का आरोप लगाया था. वहीं शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भाजपा ने हरेक विधायक को 25-25 करोड़ रुपये का लालच दिया है. उनके पास इसकी ऑडियो क्लिप है जिसे सही समय आने पर जारी किया जाएगा. इस मामले की जांच की मांग करने के लिए भाजपा के दिल्ली के सांसद, विधायक और पदाधिकारी 30 जनवरी को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिले थे।
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है जिसमें सहयोग करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दो फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल पुलिस टीम से नहीं मिले और वहां से निकल गए, जबकि आतिशी के दिल्ली से बाहर होने की सूचना दी गई. इसलिए दोनों नोटिस दे सके. दूसरी ओर आप सूत्रों का दावा है कि सीएम ऑफिस के अफसर को नोटिस रिसीव करने को तैयार थे, लेकिन पुलिस अफसर लौट गए।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…