उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लोगों ने गुरू और शिष्य परंपरा को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि यहां इश्क का कोचिंग संचालक पर इस कदर बुखार चढ़ा कि वह उसी की कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को अपने साथ लेकर फरार हो गया।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लोगों ने गुरू और शिष्य परंपरा को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि यहां इश्क का कोचिंग संचालक पर इस कदर बुखार चढ़ा कि वह उसी की कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को अपने साथ लेकर फरार हो गया। कोचिंग संचालक के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करायी है। छात्रा और कोचिंग संचालक की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव का बताया जा रहा है। यहां युवक की कोचिंग में आस-पास के इलाके के कई छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। कोचिंग संचालक का वहीं गांव की एक 17 वर्षीय छात्रा पर दिल आ गया। छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती है। अन्य बच्चों की ही छात्रा भी रोजाना कोचिंग जाती थी। इस दौरान छात्रा और कोचिंग संचालक के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। इसके बाद दोनों गुरू और शिष्य के रिश्ते कि चिंता न करते हुए फरार हो गये। छात्रा और कोचिंग संचालक के फरार होने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं।
वहीं सुहवल थाने में कोचिंग संचालक के खिलाफ छात्रों के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। किशोरी और युवक के मोबाइल को पुलिस सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने में जुटी हुई है, परंतु दोनों के फोन स्विच ऑफ हैं इसलिए ट्रेकिंग में समस्या सामने आ रही है। परिजनों को पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छात्रा नौ दिसंबर को कोचिंग गयी थी। लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी है। जब परिजनों ने कोचिंग संचालक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने दोनों के फरार होने की बात स्वीकार कर ली है।
Also Read…
ऑफिस में वर्क लोड से परेशान होकर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, काटी अपने हाथ की उंगलियां